India vs Bangladesh: मोहम्मद शमी ने की धारदार गेंदबाजी, पहले टेस्ट में रहा तेज गेंदबाजों का बोलबाला

 नई दिल्ली, जेएनएन। India vs Bangladesh Indore test match: इंदौर टेस्ट में मिली जीत में टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों की भूमिका काफी दमदार रही। खास तौर से मोहम्मद शमी ने खूब प्रभावित किया। मो. शमी (Mohammed Shami) इन दिनों कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं और वो ना सिर्फ रन रोक रहे हैं बल्कि विकेट निकालने में भी आगे रहते हैं। शमी ने ना सिर्फ पहली पारी बल्कि दूसरी पारी में भी विकेट लिए और इस टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे। उन्होंने इस टेस्ट मैच में 20 में से कुल 7 विकेट लिए।


ऐसी रही शमी की गेंदबाजी, सात बल्लेबाजों को किया आउट


मो. शमी की जितनी तारीफ की जाए वो कम ही है। वो कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं और उसका नतीजा भी टीम को मिल रहा है। टीम की इस जीत में शमी की भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने मैच की पहली पारी में 13 ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि पांच ओवर मेडन फेंके। पहली पारी में उन्होंने बांग्लादेश के सबसे अनुभवी बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम को भी आउट किया था। इसके बाद इस टेस्ट की दूसरी पारी में भी शमी की धारदार गेंदबाजी जारी रही और उन्होंने 16 ओवर में 31 रन देकर चार विकेट लिए। इस तरह दोनों पारियों में उन्होंने सात विकेट अपने नाम किए। वैसे दूसरी पारी में उनका प्रदर्शन भारत में टेस्ट क्रिकेट में तीसरा बेस्ट प्रदर्शन रहा।